Thursday, December 13, 2018

टाटा मोटर्स की गाड़ियां 1 जनवरी से 40 हजार रुपए तक महंगी होंगी

टाटा मोटर्स एक जनवरी से यात्री वाहनों की कीमतों में 40,000 रुपए तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उसका कहना है कि ईंधन महंगा होने और लागत बढ़ने की वजह से रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। कीमतों में बढ़ोतरी गाड़ियों के मॉडल और शहरों के आधार पर अलग-अलग होगी।

टाटा की कारों की कीमत 2.36 लाख से 17.97 लाख रुपए तक
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में नैनो कार से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक शामिल हैं। इनकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 2.36 लाख रुपए से 17.97 लाख रुपए तक है।

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट), मयंक पारीक का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी कंपनी को आने वाले साल में ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। कंपनी जनवरी में नई प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी लॉन्च करेगी।

टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू और इसुजु कंपनियां भी जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। इन कंपनियों का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट और करंसी एक्सचेंज रेट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाने का दबाव है।

छत्तीसगढ़

यहां दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई। 12 नवंबर से 9 दिसंबर तक 29 दिनों में ज्यादातर दिन लोगों ने कांग्रेस को सर्च किया। 12 नवंबर को कांग्रेस को 44 और भाजपा को 47 प्वॉइंट्स मिले, जबकि 20 नवंबर को कांग्रेस को 100 और भाजपा को 67 प्वॉइंट्स मिले।

इसी तरह से कांग्रेस के भूपेश बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अजीत जोगी के मुकाबले रमन सिंह आगे रहे। शुरुआती दिनों में अजीत जोगी गूगल सर्च में रमन सिंह से आगे थे।

12 नवंबर को गूगल पर रमन सिंह को 22 और अजीत जोगी को 31 प्वॉइंट्स मिले, जबकि भूपेश बघेल को सिर्फ 6 प्वॉइंट्स ही मिले। वहीं 20 नवंबर को रमन सिंह को 7 और अजीत जोगी 12 प्वॉइंट्स जबकि भूपेश बघेल को 10 प्वॉइंट्स मिले थे। 9 दिसंबर को रमन सिंह को 16 और अजीत जोगी और भूपेश बघेल को 8-8 प्वॉइंट्स मिले।

राजस्थान

यहां 7 दिसंबर को एक ही चरण में 199 सीटों के लिए वोटिंग हुई और 11 दिसंबर को नतीजे आ गए। 7 से 9 दिसंबर तक गूगल पर भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ही ज्यादा सर्च की गई। 7 दिसंबर को कांग्रेस को 100 और बीजेपी को 99 प्वॉइंट्स मिले जबकि 9 दिसंबर को कांग्रेस को 76 और बीजेपी को 63 प्वॉइंट्स मिले।

इसी तरह वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट के बारे में ज्यादा सर्च किया गया। 7 दिसंबर को सचिन पायलट को 44, वसुंधरा को 9 और अशोक गहलोत को सिर्फ 5 प्वॉइंट्स मिले। जबकि 9 दिसंबर को सचिन पायलट को 34, वसुंधरा को 8 और अशोक गहलोत को 4 प्वॉइंट्स मिले।

No comments:

Post a Comment